पौराणिक व धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मृत्यु सिर्फ शरीर की होती है और आत्मा अमर है. वहीं कई शास्त्रों में लिखा है कि मृत्यु से पूर्व दिखाई कई लक्षण भी दिखाई देते हैं जिन्हे पहचान जाने से आप उस मौत से बच सकते हैं. आइए जानते हैं. हम सभी इस बात से बखूबी वाकिफ हैं कि मौत एक अटल सत्य है और इसका होना तय है. लेकिन मृत्यु होती क्या है? यह प्रश्न मनुष्य के लिए हमेशा से एक पहेली बना हुआ है और विज्ञान व धर्म दोनों इसके बारे में अलग-अलग मत देते हैं.
*कहा जाता है मृत्यु का समय नजदीक आने पर इंसान की आंखों की रोशनी एकदम खत्म हो जाती है और उसे नजदीक रखी वस्तुएं और पास बैठे लोग दिखाई नहीं देते.
*वहीं शास्त्रों के अनुसार, मरने वाले को जल, तेल आदि पदार्थों में अपना चेहरा नहीं दिखाई देता.
*कहते हैं मौत को गले लगाने वाले को उसके द्वारा किए गए अच्छे-बुरे कार्यों की झलक दिखाई देती है.
क्या आपको पता महिलाओं की डिलीवरी से निकली इस चीज़ ये महिला कमा रही लाखों रूपए, जानकर आप हैरान हो जाएंगे
*वहीं गरुड़ पुराण के अनुसार, मुत्यु से पूर्व यम के दूत उस प्राणी के पास आते हैं.
*कहते हैं मौत के पहले जिन्होंने पूरी जिंदगी खोटे काम किए हैं उन्हें यम के भयानक दूत दिखाई देते हैं.
कई लोगों की मौत के समय में बोलने की शक्ति खत्म हो जाती है.
*कहा जाता है जिनकी मौत नजदीक होती है उसे अगर मृत्यु का भी ना हो तो उसे यमदूत अपने साथ बहुत अच्छे से लेकर जाते हैं.