मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए अफसरों ने स्कूलों में सफाई के आदेश दिए तो पुलिस लाइन स्थित परिषदीय स्कूल में शिक्षकों ने सफाई वाले को बुलाने के बजाय मासूम बच्चों के हाथों में ही झाडू़-पोछा थमा दिया।

बच्चे पढ़ाई की जगह हैंडपंप से पानी भरकर लाए और स्कूल के कमरों की धुलाई और पोछा लगाते नजर आए। अब अफसर जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बुलंदशहर आ रहे हैं। उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। पुलिस लाइन में एक परिषदीय स्कूल भी है।
नगर क्षेत्र के एबीएसए ने स्कूल में पहुंचकर सफाई के आदेश दिए थे, लेकिन स्कूल में बच्चों को ही सफाई की जिम्मेदारी दे दी गई। प्रधानाध्यापिका मिथलेश वर्मा का कहना है सफाई अन्य व्यक्ति को मजदूरी देकर कराई है, बच्चों ने हाथ में बाल्टी और पोंछा पकड़ लिया था, जबकि तस्वीरों में बच्चों को झाड़ू और पोछा लगाते साफ देखा जा सकता है।
‘यदि बच्चों से सफाई का काम करवाया गया है तो इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।’ – राजेंद्र प्रसाद, एबीएसए, नगर बुलंदशहर
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal