दिल्ली में सोमवार सुबह से लापता एक छह वर्षीय बच्चे का शव उसके एक पड़ोसी की कार से बरामद हुआ. बच्चे की पहचान सोनू के रूप में की गई है, जो लापता होने से पहले रानी बाग के संत नगर में अपने घर के बाहर खेल रहा था. बच्चे के पिता रामगोपाल ने सोमवार सुबह को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई थी.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार करीब चार बजे उसके पड़ोसी विजय आहूजा को अपने कार की पिछली सीट पर सोनू का शव मिला. कार मृतक के घर के बाहर खड़ी थी. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आहूजा सुबह 11 बजे अपनी कार साफ रहे थे कि सोनू चुपचाप कार के अंदर जाकर छिप गया. कार में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम था.
इस वजह से कार अपने आप लॉक हो गई, जिसे बच्चा नहीं खोल पाया. सोनू कार में फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा. फोरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद भी पुलिस जांच में ले रही है.
सवाल ये है कि आखिर सोनू घर के बाहर कार में कैसे पहुंचा? आखिर कार के दरवाजे सोनू क्यों नही खोल पाया और किन हालात में सोनू का कार में दम घुटा? फिलहाल पुलिस ने सोनू की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बुलंदशहर के रहने वाले सोनू के माता-पिता दोनो ही अपाहिज है और सब्जी बेचते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal