उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गये जिससे मुरादाबाद और बरेली के बीच रेल यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है. गनीमत ये रही की दस डिब्बो वाली ये ट्रेन ख़ाली थी और इसमें कोई यात्री नहीं था वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो जाता. ये ख़ाली ट्रेन मुरादाबाद से बरेली जा रही थी की रामपुर के धमौरा रेलवे स्टेशन के पास दुगनपुर गांव में हादसा हो गया.
ट्रेन के सात कोच पटरी से उतर कर पलट गये जिससे रेल ट्रैक भी उखड़ गया. पुलिस और रेलवे के अधिकारियों के मौके पर मौजूद हैं. पुलिस इसके पीछे किसी आतंकी घटना से इनकार कर रही है वहीं रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच के बाद ही पता लग पायेगा की आखिर ट्रेन के डिब्बे क्यों पलटे?
घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन उत्तर रेलवे की लापरवाही इस में ज़रूर देखने को मिल रही है क्योंकि इस व्यस्त रेल ट्रैक पर दिल्ली से गुवाहाटी और जम्मू तक की ट्रेनें गुज़रती हैं. मुरादाबाद डिविजन में इससे पहले भी कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं लेकिन हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी हर बार जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.
बता दें कि आतंकी हमले को लेकर पश्चिमी यूपी अलर्ट पर है. रेलवे प्रशासन ने डिब्बों को ट्रैक से हटवाने के लिए तीन क्रेन बुलवाई हैं. रामपुर पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और रेलवे के कर्मचारी ट्रैक को खाली करने की मशक्कत में जुट गये हैं ताकि जल्दी से जल्दी इस ट्रैक को चालू किया जा सके. फ़िलहाल कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal