पटना से दिल्ली जाने वाली हाईटेक वातानुकूलित स्लीपर और सीटर बसें 17 मार्च तक फुल है। 18 मार्च से आगे के लिए सीट खाली है। होली पर बिहार आने और पर्व बाद जाने वालों के लिए परिवहन विभाग पटना-दिल्ली के बीच एक और हाईटेक बस चलाने की तैयारी में है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल का दावा है कि पर्व पर यात्रियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि होली समाप्त होने के बाद भी इसका लाभ मिलेगा। स्लीपर बस प्रतिदिन बांकीपुर बस पड़ाव से शाम 4.30 बजे तथा सीटर बस प्रतिदिन दोपहर 01.00 बजे खुलती है। पटना-कौशांबी वाया मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचती है। पटना के साथ नालंदा और किशनगंज से भी हाईटेक एसी बसें खुल रही हैं। स्लीपर बस का किराया 1900 रुपये प्रति व्यक्ति है। डायमंड स्लीपर (साइड लोअर सिंगल) के लिए 2000 और बैठने के लिए 1600 देने होंगे।
रूट एक नजर में
– पटना-गाजियाबाद वाया मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा एवं नोएडा
– नालंदा-गाजियाबाद वाया नवादा, गया, सासाराम, वाराणसी, कानपुर, आगरा एवं नोएडा
– किशनगंज-गाजियाबाद वाया पूर्णिया, दरभंगा, देवरिया, गोरखपुर, लखनऊ एवं नोएडा
फ्लाइट से इतने टाइम में पहुंच जाएंगे पटना
06 से 08 मार्च तक दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली व आठ मार्च को मुंबई से पटना और पटना से मुंबई के लिए दो जोड़ी स्पेशल विमान उड़ान भर रहे हैं। इतना ही नहीं रेलवे भी यात्रियों को इस होली पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाकर घर पहुंचने की सहूलियत दे रहा है। 06 से 08 मार्च तक दिल्ली से पटना के लिए विमान संख्या एसजी-8213 17:25 बजे उड़ेगा और 19:20 बजे पटना पहुंचेगा। एसजी-8214 विमान पटना से 19:50 बजे उड़ेगा और 21:35 बजे दिल्ली पहुंचेगा। आठ मार्च को विमान संख्या एसजी-9109 मुंबई से 08:20 बजे उड़ान भरेगा और पटना 11:05 बजे पहुंचेगा। विमान संख्या एसजी-9110 पटना से मुंबई के लिए 11:35 बजे उड़ान भरेगा और 14:15 बजे पहुंचेगा।