बिहार पुलिस सिर्फ राजधानी में कारों की गति नियंत्रित कर रही है, हाईवे पर रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है। इस बार निर्माणाधीन पटना-राजगीर टूरिस्ट वे पर अनियंत्रित गति से भाग रहे हाइवा ने सड़क छोड़ते हुए एक मंदिर को ढहा दिया।
पटना-राजगीर टूरिस्ट वे पर शनिवार अल सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक अनियंत्रित हाइवा वाहन ने सड़क किनारे स्थित बजरंगबली मंदिर में जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना नालंदा जिले के तेलमर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलमर बाजार के समीप घटी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरा मंदिर परिसर क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि भगवान बजरंगबली की मूर्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची।
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। स्थानीय निवासी एवं पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी विक्की कुमार ने बताया कि करौटा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ने बजरंगबली मंदिर को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि हादसा सुबह-सुबह हुआ, जब मंदिर में भीड़ नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसे के समय मंदिर में तेलमर निवासी सागर बिन्द मौजूद थे, जो टक्कर के बाद गिरी दीवार के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बजरंगबली मंदिर के ठीक सामने एक नया मंदिर बनकर तैयार हुआ है, जहां हाल ही में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और मेले का आयोजन भी चल रहा था। हाइवा की टक्कर के बाद वह एक अन्य गाड़ी से जा भिड़ी, जिससे वह गाड़ी सड़क किनारे पलट गई।
तेलमर थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शाह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे झपकी आ गई थी, जिस कारण वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal