पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग के दौरान हुआ भारी बवाल, मारपीट-पथराव के बाद चली गोलीबारी  

पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग के दौरान भारी बवाल हो गया है। भूगोल विषय के बूथ पर शनिवार दोपहर छात्र नेताओं ने फायरिंग कर दी है। बताया जा रहा है कि पीयू छात्रसंघ चुनाव के आखिरी टाइम में अपने उम्मीदवारों को वोट दिलाने के लिए हॉस्टल के छात्रों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। इसी दौरान पहले मारपीट और पथराव हुआ। इसके बाद गोलीबारी की गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले पटना वीमंस कॉलेज में भी हंगामा हुआ। वोटिंग करने वाले स्टूडेंट्स को रसगुल्ले बांटने पर दूसरे संगठन के छात्र नेताओं ने विरोध किया। स्टूडेंट्स ने रसगुल्ले का डिब्बा छीन लिया। पुलिस ने मामले को शांत कराया।

बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को दोपहर 2 बजे तक वोटिंग हुई। इसके लि्ए अलग-अलग कॉलेजों में कुल 51 बूथ तैयार किए गए। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएम समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। 

पीयू चुनाव में वोटिंग खत्म हो गई है। शनिवार शाम को ही वोटों की गिनती की जाएगी। रात तक सभी पदों के नतीजे जारी होने की उम्मीद है। पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी, एनएसयूआई, छात्र राजद, छात्र जदयू, छात्र जाप समेत अन्य दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय मैदान में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com