पटना में 12 घंटा के अंदर दो व्यवसायियों की हत्या, भड़के लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार में अपराधियों के दिल में पुलिस का खौफ नहीं है। इसी का नतीजा है कि अपराधियों ने 10-12 घंटा के अंदर दो व्यवसायियों को अपना निशाना बनाया है। पटना में दो व्यवसायियों की हत्या के बाद अब पुलिस को पुलिसिंग नहीं, बस सीसीटीवी फुटेज का सहारा है।

पटना में अपराधियों ने गुरुवार की देर रात सीमेंट एवं छड़ व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर की है। मृतक की पहचान उदय यादव (45) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छनबीन में जुट गई।

घर के पास मारी गोली
घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि उदय यादव सीमेंट और छड़ का कारोबार करते थे। दुकान पर से वह अक्सर देर रात आते थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने मृतक के घर के पास घेरकर उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीं पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अपराधी घटना को अंजाम देकर कच्ची दरगाह की ओर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पटना – बख्तियारपुर सड़क को किया जाम
घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को पटना – बख्तियारपुर सड़क को जाम कर दिया है। घटना से भड़के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सड़क सुबह से ही जाम है, जिससे दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई है। गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को ले कर फतुहा सीडीपीओ 1 निखिल कुमार ने बताया कि रेसिंग बाइक पर सवार रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर रखा है। पुलिस मामले को ले कर परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी है। जल्द ही परिजनों को समझा बुझा कर जाम हटाया जाएगा। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है। पुलिस आगे के कार्यवाही में जुटी है।

10-12 घंटा पहले किराना दुकानदार की हुई थी हत्या
गुरूवार की सुबह अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की हत्या कर दी थी। प्रतिदिन की तरह राजकिशोर गुरूवार को भी दुकान खोलकर अपने दूकान की साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और राज किशोर को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एवं उनके परिवार के लोग वहां जुट गए। खून से लथपथ राजकिशोर को देख परिजनों ने आनन फानन में उन्हें फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां राजकिशोर कुमार की मौत हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com