बिहार की राजधानी पटना में आज यानी गुरुवार की सुबह-सुबह मिठाई की दुकान में रखा सिलेंडर फट गया। वहीं इस हादसे में दुकान मालिक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर की है। मृतक दुकान मालिक की पहचान उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकान में सिलेंडर रखे हुए थे जो अचानक एकदम से फट गए। हालांकि सिलेंडर कैसे फटा इसका खुलासा नहीं हो सका। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
वहीं घटना को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि गुरुवार की सुबह शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पटेल नगर रोड नंबर 13 में मिठाई की दुकान में आग लग गई थी। दुकान में आग लगने की सूचना पर दुकानदार अपनी दुकान के शटर को खोलने के प्रयास में घायल हो गया। पुलिस द्वारा इलाज के लिए दुकान मालिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के क्रम में दुकान मालिक की मौत हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal