पटना में पक्षों के बीच भिड़ंत, दोनों ओर से जमकर फायरिंग

पटना सिटी के दीदारगंज में बुधवार की देर रात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में तीन युवक घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के कहा कि आपसी विवाद के कारण दोनों ओर से गोलीबारी की गई है। इसमें दो युवकों के पैर और एक के सीने में गोली लगी है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

साहिल के सीने में लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में पूर्व में जुआ खेलने को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। उसी को लेकर बुधवार की रात कुछ युवकों ने पिस्टल से गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में विकास कुमार (21 वर्ष), साहिल कुमार (20 वर्ष), अंकित कुमार (20 वर्ष) जख्मी हो गए। विकास और अंकित को पैर में और साहिल कुमार के सीने में गोली लगी।

दीपावली के दिन से ही विवाद चल रहा था
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।इस मामले को लेकर दीदारगंज थाना प्रभारी रणवीर कुमार ने बताया कि दो गुटों के बीच पूर्व से दीपावली के दिन से ही विवाद चल रहा था। बुधवार की देर रात दोनों के बीच कहां सनी के बाद बात इतनी बढ़ गई की एक गुट ने गोलीबारी कर दी। इस घटना में तीन युवकों को गोली लगी है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने गोली के कुछ खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ के बाद मामले पर कार्रवाई कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com