बिहार के पटना में गुरूवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वहीं इस दर्दनाक घटना में दो युवकों की मौत हो गई।
काम से घर लौट रहे थे दोनों युवक
मिली जानकारी के अनुसार, घटना पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटी पहाड़ी एनएच-30 के समीप की है। मृतक युवकों की पहचान 40 वर्षीय मुकेश कुमार और 25 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर काम से वापस घर लौट रहे थे।
इस दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हादसे की छानबीन जारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal