बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रकिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 2 दिसंबर से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी के अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में ली जाने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 2 दिसंबर से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं परीक्षा केंद्र के कोड की विस्तृत जानकारी 5 दिसंबर को उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के शिक्षक पद पर 7 लाख 32 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है। आयोग 7 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक परीक्षा लेगी। यहां क्लिक कर जानें सारी जानकारी।