पटना सिटी के खाजेकला थाना अंतर्गत नून की चौराहा हजारी मोहल्ले में दीपावली की आधी रात को अचानक एक चप्पल कारखाना में आग लग गई। चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खाजेकला थाना को दी।
बताया जा रहा है कि सूचना पाकर अग्निशमन दस्ते की गाड़ी नून की चौराहा में पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस बीच कारखाना में काम करने वाले दो कारीगर की झुलस कर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही सनसनी मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
मरने वाले दोनों कारीगर जमुई के रहने वाले थे
मरने वालों की पहचान जमुई जिला के लखई गांव का रहने वाला महादेव दास के रूप में हुई। दूसरा कारीगर भी जमुई का ही रहने वाला था। इधर, खाजेकला थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली की रात पूजा करने के बाद दीया को जलता छोड देने से ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है। दीये की लौ से ही आग लगी होगी या फिर दूसरा कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि आग लगी में नुकसान का आंकड़ा अभी फैक्ट्री मालिक द्वारा प्राप्त नहीं हुआ है।