पटना के मारवाड़ी वासा में भीषण आग, स्टाफ ने सो रहे लोगों को जगाया

पटना जंक्शन के सामने वाली सड़क फ्रेजर रोड पर बिहार के सबसे चर्चित मारवाड़ी वासा में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आसपास बैंक समेत बड़े कार्यालयों में कारण मारवाड़ी आवास होटल (मारवाड़ी वासा) में आग से फ्रेजर रोड पर अफरातफरी मच गई।

पटना जंक्शन के सामने कुछ समय पहले पाल होटल में भीषण आग लगी थी। अब पाल होटल से लगभग 700 मीटर दूर फ्रेजर रोड पर बिहार के सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित मारवाड़ी आवास होटल (मारवाड़ी वासा) में आग से अफरातफरी मच गई है। सुबह 8:00 बजे अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। होटल के बैंक्वेट हॉल से आग की काफी तेज लपटें निकल रही थी। अग्निशमन कर्मियों करीब एक घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि, आग के कारण बैंक्वेट हॉल में रखा सारा सामान पूरी तरह जल गया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया
जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नाथ ने बताया कि पौने आठ बजे के आसपास मारवाड़ी वासा में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा गया। छह दमकल समेत करीब 30 से अधिक अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने में लगाना गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। होटल मालिक से जानकारी की जा रही है।

लाखों रुपए के संपति के नुकसान की आशंका
वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि मारवाड़ी वासा के बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी। सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक आधे से ज्यादा समान जलकर राख हो गया।लोगों का कहना है कि लाखों रुपए के संपति के नुकसान की आशंका है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

होटल में सो रहे लोगों को बाहर निकाला
होटल के स्टाफ के अनुसार, सुबह करीब साढ़े सात बजे होटल के बैंक्वेट हॉल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगते ही हमलोगों ने फौरन होटल में सो रहे लोगों को जगाकर बाहर निकाला। इसके बाद कुछ स्टाफ किचन में रखे रसोई गैस सिलेंडर को बाहर निकालने लगे। इसी भी अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। बैंक्वेट हॉल में कई सोफा और कीमती फर्नीचर थे। आग ने देखते ही देखते पूरे हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। हमलोग अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाने में जुट गए। हालांकि जल्द ही अग्निशमन विभाग की टीम आ गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

अचानक होटल का स्टाफ दरवाजा खटखटाने लगा
बताया जा रहा है कि मारवाड़ी में करीब 40 से अधिक कमरे हैं। सुबह होने के कारण होटल में अधिक लोग नहीं थे। करीब 22 लोग अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। एक शख्स ने बताया कि सुबह मैं सो रहा था। इसी बीच अचानक होटल का स्टाफ दरवाजा खटखटाने लगा। वह बाहर से कह रहा था जल्दी निकलिए होटल में आग लगी है। जैसे ही मैं बाहर निकला तो दंग रह गया। अंदर में काफी धुंआ भर चुका था। हड़बड़ा कर मैं बाहर निकाला। कुछ सामान अंदर ही रह गए। गनीमत थी कि सही समय पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लापरवाही बरतने वाले होटल संचालकों पर कार्रवाई हो
स्थानीय लोगों का कहना है कि 25 अप्रैल को पाल होटल में आग लगी थी। इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 20 से अधिक लोग झुलस गए थे। इस घटना के बाद भी कई होटल वाले सतर्क नहीं हुए। आग से बचाव के पर्याप्त उपकरण अब तक नहीं लगाए गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर सही समय पर मारवाड़ी वासा में आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास पास सटे हुए कई होटल हैं। अग्निशमन विभाग इस मामले को गंभीरता से ले और लापरवाही बरतने वाले होटल संचालकों पर कार्रवाई करे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com