बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान इलाके में सोमवार सुबह बम विस्फोट की खबर से अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक एक घर में बम विस्फोट हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। इसमें एक वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार दो जोरदार धमाके हुए हैं। बम धमाके के कारण जहां कमरे की दीवार गिर गई वहीं रूम में लगा दरवाजा भी टूट गया साथ ही आसपास के मकान की खिड़कियां भी चटक गईं।
पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया बम ब्लास्ट बताया है। पुलिस का कहना है कि एफएसएल की टीम आने के बाद ही विस्तार से जानकारी मिल पाएगी।
धमाका होते ही इलाके में हड़कंप मच गया, लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर मौजूद मकान के मालिक ने बताया कि घर के जिस हिस्से में धमाका हुआ है उसमें किराएदार रहते हैं और वो ऑटो चलाते थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal