पाकिस्तान पर भारत की जीत के दौरान एक चीज ने सभी को चौंकाया था. वो था अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी से पहले हार्दिक पंड्या का बल्लेबाजी करने आना. उन्होंने इस निर्णय को सही भी साबित किया था, लगातार 3 गेंदों में 3 छक्के जड़कर. अब हार्दिक ने इस बारे में एक खुलासा किया है. पंड्या ने बताया कि उन्हें आखिरी मौके पर इस निर्णय का पता लगा था.
ICC को दिए एक इंटरव्यू में हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्हें इस बारे में 46वें ओवर में पता लगा था जब कोच अनिल कुंबले ने उन्हें इस बारे में बताया था. कुंबले उनके पास आए और कहा कि इसके बाद तुम्हें बल्लेबाजी करने जाना है. जिसके बाद मैंने जल्दी से पैड पहने और जैसे ही युवी पाजी आउट हुए तो मैं जल्दी से भाग कर बल्लेबाजी करने पहुंच गया. पंड्या ने कहा कि वह उस समय काफी प्रेशर में थे.
हां, प्रेशर में था
पंड्या ने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलना चाहूंगा कि मैं प्रेशर फील नहीं कर रहा था. मेरे ऊपर दबाव तो था, लेकिन मैं खुद को समझाने की कोशिश कर रहा था कि यह एक साधारण मैच है और कुछ नहीं. भारतीय टीम ने शुरू से ही तेज रन बनाए. लेकिन जब अंतिम ओवरों में युवराज आउट हुए तो उनके बाद धोनी को आना था. लेकिन धोनी की जगह हार्दिक पंड्या आए, और आते ही उन्होंने आखिरी ओवरों में 3 गेंद में 3 छक्के मारे और आखिरी ओवर 23 रन बने.
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया. 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी. आखिरी बैट्समैन खेलने ही नहीं आया. जिसके बाद भारत ने ये मैच जीत लिया. भारत की ओर उमेश यादव ने 3/30 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 2/43 और हार्दिक पंड्या ने भी 2/43 विकेट लिए. भुवनेश्वर को 1/23 विकेट मिला.
इससे पहले भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 बॉल पर 136 रन की पार्टनरशिप की.भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81*, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली.हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20* रन बनाए.