करनाल : करनाल जिले के चोरकारसा गांव निवासी गुलशन का पार्थिव शरीर रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत पहुंचा। परिजन दिल्ली से पार्थिव शरीर को लेकर गांव में पहुंचे। जहां पैतृक गांव में गुलशन का अंतिम संस्कार किया गया। गांव के बेटे की मौत होने पर गांव में मातम पसरा हुआ है।
9 साल पहले गया था ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि असंध क्षेत्र के चोरकारसा गांव से करीब नौ साल पहले गुलशन ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने के लिए गया था। जिसकी 30 नवंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने ऑस्ट्रेलिया से बेटे का शव भेजने की मांग की थी। जिसके बाद बीते दिन रविवार को पार्थिव शरीर भारत और बाद में गांव में पहुंचा। जिसके बाद रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।
सूचना मिलते ही मां को आ गया था हार्ट अटैक
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का होनहार बेटा गुलशन नौ साल पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने कर लिए गया था। घर में माता-पिता ने बेटे की शादी करने की तैयारियां चल रही थी। लड़की भी देख ली गई थी। यह सूचना गांव में मामा के लड़के ने परिवार वालों दी तो लड़के की मौत की सूचना मिलते मां को हार्ट अटैक आ गया। जिसका अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है। गांव में शव पहुंचने के बाद सभी ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।