पंजाब में गुरु पूर्णिमा के मौके पर आयोजित एक सत्संग से श्रद्धालुओं को लेकर वापस हिमाचल जा रही एक निजी बस खाई में गिर गई। उक्त हादसा दोपहर करीब 3:00 बजे बिलासपुर के नामहोल के पास हुआ, जिसमें 26 लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में अधिकांश लोग सोलन जिले के दरलाघाट क्षेत्र के निवासी हैं। घायलों का इलाज एम्स बिलासपुर और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में किया जा रहा है। हादसे के समय बस में कुल 36 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के जरिए एम्स अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बरमाणा पुलिस थाना इस मामले की जांच कर रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal