पंजाब : सीएम भगवंत मान ने 520 नौजवानों को बांटे नियुक्ति पत्र

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के नौजवानों को नए वर्ष का तोहफा दिया। उन्होंने मंगलवार को राज्य सहकारी बैंक में नए भर्ती 520 क्लर्क-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह एलान भी कर दिया कि नए साल में यह सिलसिला जारी रहेगा और 18 जनवरी को वे 500 और नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

टैगोर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह उनकी सरकार का पहला समारोह नहीं है क्योंकि राज्य सरकार अब तक ऐसे कई समारोह करके 40,000 से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र बांट चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब का प्रमुख होने के नाते उनका हर कदम राज्य की तरक्की और लोगों की खुशहाली को सुनिश्चित बनाने को समर्पित होता है। 

बदकिस्मती से उनसे पहले मुख्यमंत्रियों को कभी राज्य की चिंता नहीं होती थी बल्कि उनको अपने निजी हितों का फिक्र अधिक होता था। हरेक मुद्दे को लेकर राज्य द्वारा नकार दिए गए राजनीतिक नेता उनकी रोज निंदा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों का सरकारी नौकरियों का सफर जारी रहेगा और 18 जनवरी को 590 और नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य नौजवानों को सामाजिक और आर्थिक तरक्की में बराबर हिस्सेदार बनाना है। राज्य सरकार नौजवानों समेत समाज के हरेक वर्ग की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।

नए भर्ती हुए नौजवानों को अपने पद का प्रयोग लोक कल्याण के लिए करने का आह्वान करते हुए मान ने कहा कि काम के सिलसिले में आने वाले लोगों को परेशान करने के बजाय इंसाफ दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com