पंजाब में सुबह-सुबह जोरदार धमाका!

अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में रात 3:15 पर एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। इसके बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर लिए और मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों वह फॉरेंसिक की टीम ने जांच शुरू की। वहीं दूसरी ओर खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पसिया के करीबी गैंगस्टर जीवन फौजी ने अपने नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर व ऑडियो रिलीज कर इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी ली है, जिसमें जीवन फौजी जिम्मेदारी लेते हुए बोल रहा है कि जिस तरह पंजाब पुलिस लोगों पर नाजायज पर्चे कर उन्हें जेल में धकेल रही है उसी का बदला लिया जा रहा है। इसमें यह भी कह रहा है कि अभी तो यह ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है। “पंजाब केसरी” इस पोस्ट वेयर ऑडियो की पुष्टि नहीं करती।

क्या कहना है पुलिस कमिश्नर का
ब्लास्ट के बाद पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर द्वारा एक वीडियो रिलीज की गई जिसमें उन्होंने बताया कि थाने में एक आवाज आई थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जान शुरू की है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही पुलिस कुछ इस बारे में कह सकेगी मगर उन्होंने किसी तरह के भी ब्लास्ट होने की पुष्टि नहीं की जबकि दूसरी ओर थाने के आसपास रहने वालों ने साफ तौर पर कहा कि देर रात एक जोरदार धमाका हुआ जिसे सुनने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

NIA ने पहले ही पंजाब पुलिस को किया था अलर्ट
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी एनआईए ए पहले ही पंजाब पुलिस को अलर्ट कर चुकी है जिसमें एनआईए द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट में साफ किया गया है कि पंजाब में पुलिस थानों पर आतंकी हमले की साजिश हो रही है और पुलिस को तर्क रहने की जरूरत है रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकी 1984 में इस्तेमाल किए गए डैड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमला करेंगे जिसे लेकर केंद्र की सुरक्षा जनसंख्या पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और पंजाब पुलिस को भी अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com