पंजाब में कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आज सुबह कोहरे के बीच हुई हल्की बूंदाबांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से दोपहर में तीखी धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी थी, लेकिन कल शाम से छाए घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण लोगों को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड का दौर जारी रहेगा और अगर और बारिश हुई तो ठंड भी बढ़ जाएगी। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इस ठंड के प्रकोप से बचने के लिए जरूरी सलाह जारी की है। सिविल सर्जन होशियारपुर एवं सीनियर मेडिकल अफसर टांडा डा. कर्म कुमार सैनी ने बच्चों व बुजुर्गों को इस ठंड के मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस ठंड के कारण बाजारों में भी रौनक कम हो गई है और दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।