अमृतसर| पंजाब के लोगों को महंगे पेट्रोल से राहत मिल सकती है। कैप्टन सरकार पेट्रोल पर हरियाणा चंडीगढ़ के बराबर वैट करने की तैयारी में है। 37.5 फीसदी वैट होने से पंजाब में पेट्रोल हरियाणा चंडीगढ़ के मुकाबले में 6 रुपए लीटर महंगा है। हरियाणा चंडीगढ़ में पेट्रोल पर वैट 26.25 फीसदी है।
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक दूसरे राज्यों के साथ लगते जिलों के 500 से ज्यादा पंपों खासकर मालवा में हरियाणा के सिरसा जिले से होने वाली पेट्रोल की तस्करी से सरकार को सालाना 250 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू लॉस हो रहा है। इस लॉस को रोकने और सूबे में सेल बढ़ाने के लिए जून के बजट सेशन में वैट दर हरियाणा चंडीगढ़ के बराबर करने की तैयारी है। एक्साइज महकमे ने तो इस पर एक्सरसाइज भी शुरू कर दी है। इससे पहले अकाली-भाजपा सरकार के समय भी उत्तरी राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें बराबर करने लिए कई मीटिंग हुईं। डीजल के रेट तो बराबर हुए, लेकिन पेट्रोल पर फैसला नहीं हो पाया।
टू व्हीलर्स सेल 20 फीसदी बढ़ी पेट्रोल खपत सिर्फ 4 फीसदी
हरियाणाके मुकाबले में पंजाब में टू-व्हीलर की सेल 20 फीसदी ज्यादा है। सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के मुताबिक अप्रैल 2015 से मार्च 2016 के दौरान पंजाब में 5.94 लाख टू व्हीलर सेल के मुकाबले में हरियाणा में 4.97 लाख टू व्हीलर की सेल हुई। जबकि पंजाब में हरियाणा से 20 फीसदी ज्यादा टू व्हीलर सेल पर पेट्रोल की खपत में पंजाब से काफी पीछे है।