जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कुख्यात ‘गौंडर गैंग’ से जुड़ा अपराधी कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के साथ भीषण मुठभेड़ में घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस रिमांड पर था। इस दौरान एक रिकवरी ऑपरेशन के दौरान उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
बता दें कि आरोपी के खिलाफ जबरन वसूली, डकैती, ड्रग्स और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही उनसे अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को भी हथियार मुहैया करवाए थे, जिन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। काबू किए गए आरोपियों से चार पिस्तौल और 100 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal