स्कूल प्रबंधन कमेटियों की ओर से खाने की जांच भी की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से ड्यूटी लगाई गई है। पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। जहां के लिए मिड डे मील तैयार किया जाता है। मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले खाने का पूरा रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाता है।
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की स्टेट मिड डे मील सोसाइटी की तरफ से मिड-डे मील के मेन्यू में बदलाव किया है। इसमें दाल माह-चना शामिल किया गया है। एक जुलाई से विभाग नया मेन्यू लागू करेगा, क्योंकि अभी फिलहाल स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं।
हफ्ते में एक दिन विद्यार्थियों के लिए खीर भी बनाई जाएगी। विभाग की तरफ से तय मेन्यू के अनुसार सोमवार को दाल, मौसमी सब्जियां व रोटी, मंगलवार को राजमा चावल, बुधवार को आलू के साथ काले चने, सफेद चने और पूरी व रोटी, वीरवार को कढ़ी व चावल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी व रोटी, शनिवार को दाल माह चने, चावल व मौसमी फल दिए जाएंगे।
स्कूल प्रबंधन कमेटियों की ओर से खाने की जांच भी की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से ड्यूटी लगाई गई है। पंजाब में 19 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं। जहां के लिए मिड डे मील तैयार किया जाता है। मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले खाने का पूरा रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाता है।