सिद्दवां बेटः भयानक सड़क हादसे के दौरान सिद्दवां बेट में काफी देर तक तैनात रहे ए.एस.आई. नसीब चंद की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना गिद्दड़बाड़ी के प्रभारी ए.एस.आई. सुखमंदर सिंह जैतो ने बताया कि ड्यूटी के दौरान नसीब चंद सहित अन्य पुलिसकर्मी जब अपनी गाड़ी से गश्त करते हुए गांव बोदलवाला के पास पहुंचे तो अचानक एक कार की लाइट जल गई।
सामने से आ रही गाड़ी से उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई, जिससे गाड़ी चला रहे कर्मचारी निशान सिंह और नसीब चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को पहले सिविल अस्पताल जगराओं ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लुधियाना डी.एम.सी. में भेजा गया। देर रात ए.एस.आई. उपचार के दौरान नसीब चंद की मौत हो गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal