पंजाब: बीएसएफ को हरदो रतन गांव से मिला 520 ग्राम वजन के संदिग्ध हेरोइन का पैकेट

पंजाब में बॉर्डर वाले इलाकों में हेरोइन के पैकेट मिलने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस कड़ी में अमृतसर में बीएसएफ ने 520 ग्राम वजन के संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट मिला है।

पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने हरदो रतन गांव से 520 ग्राम वजन के संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट के साथ एक ड्रोन बरामद किया। नशीला पदार्थ पारदर्शी चिपकने वाली टेप से लपेटा हुआ था और पैकेट से एक स्टील की अंगूठी भी जुड़ी हुई मिली। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक: बीएसएफ पीआरओ पंजाब फ्रंटियर के रूप में की गई है।

वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया। 10 मई को बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा से एक घुसपैठिए को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। 11 मई को, व्यक्ति को मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com