पंजाब : बिना मास्क घूमने वाले लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाए : CM अमरिंदर सिंह

पंजाब में कांग्रेस कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आगामी 31 मार्च तक कोई राजनीतिक सभा नहीं करेगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कोविड की स्थिति पर बुलाई एक समीक्षा बैठक के दौरान की। कैप्टन ने अन्य राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से भी अपील की है कि वे अपनी सभाओं में लोगों की निर्धारित संख्या 50 फीसदी का पालन करें। बंद स्थानों में अधिकतम 100 लोग और खुले स्थानों में अधिकतम 200 लोगों की संख्या तय की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में कोई राजनीतिक सभा नहीं होनी चाहिए। कैप्टन ने सख्त कदम उठाने पर जोर दिया और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई को कहा। कैप्टन ने पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाए।

उन्होंने डीसी अमृतसर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और दुर्गियाणा मंदिर के प्रबंधन से बात करने को कहा ताकि श्रद्धालुओं को मंदिरों के अंदर मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। बता दें कि पंजाब में इस बार कोरोना के मामले गांवों में तेजी से बढ़ रहे हैं।

पिछले साल संक्रमण गांवों के मुकाबले शहरों में ज्यादा था। इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संबंधित विभागों को गांवों में जागरुकता अभियान चलाने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की लगभग समान स्थिति है। सिद्धू और मंत्री ओपी सोनी ने राजनीतिक और सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com