आरोपियों से छह अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें दो अत्याधुनिक पीएक्स5 .30 पिस्तौल और चार 9एमएम ग्लॉक पिस्तौलें, जिनमें जिंदा कारतूस हैं, शामिल हैं।
तरनतारन पुलिस ने सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लखना गांव से सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से छह अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें दो अत्याधुनिक पीएक्स5 .30 पिस्तौल और चार 9एमएम ग्लॉक पिस्तौलें, जिनमें जिंदा कारतूस हैं, शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। डीजीपी गाैरव यादव ने एक्स पर जानकारी साझा की।
तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि युवाओं का एक समूह आईएसआई प्रायोजित सीमा पार ड्रग्स और हथियारों के नेटवर्क का हिस्सा था… एक अभियान चलाया गया और लखना गांव के निवासी दो आरोपियों सूरज और अर्शदीप को गिरफ्तार किया गया।
हमने उनके पास से कुछ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए। वे दो पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में थे और राजोके गांव से अपनी खेप उठाते थे, जहां ड्रोन के जरिए खेप भेजी जाती थी… पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए इन हथियारों की तस्करी भारत में की जा रही थी, लेकिन पंजाब पुलिस सतर्क है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal