पंजाब-चंडीगढ़ में बढ़ी ठंड, बरसेंगे बादल

पंजाब चंडीगढ़ के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के तापमान में 3.2 डिग्री और चंडीगढ़ में 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज होने से ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार 8 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिस कारण 2 दिन तक हिमालय की पहाड़ियों के अलावा पंजाब-हरियाणा में बारिश के आसार है। वहीं 7 से 9 दिसंबर तक 3 दिन के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें जिला तरनतारन, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर और मलेरकोटला शामिल है।

बता दें कि पंजाब-चंडीगढ़ का तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे ठिठुरन बढ़ रही है। मानसून के बाद सूखे बीते 2 महीने के बाद अब हलकी बूंदाबांदी की उम्मीद बन रही है। 2012(मौजूदा हॉटा के मुताबिक) के बाद पहली बार एक साथ सूखे रहे अक्तूबर-नवंबर के बाद अब बारिश हो सकती है। लगभग 2 महीनों में अप्रत्याशित प्रदूषण और फिर समय से पहले कुछ दिनों तक छाए कोहरे के बाद अब वैस्टर्न डिस्टरबैंस लगातार सक्रिय हो रही है। 15 दिन में कश्मीर और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के बाद आने वाले दिनों में वैस्टर्न डिस्टरबैंस का नया स्पैल इस बार मैदानों में भी हलकी बूंदाबांदी के आसार पैदा कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com