पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के नौजवानों को बड़ा तोहफा देते हुए टैगोर थिएटर में नवनियुक्त ई.टी.टी. अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए और उन्हें बधाई दी गई। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पहले पंजाब के लोग सरकारी नौकरी को तो बिल्कुल ही भूल गए थे पर अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा नौकरी देने के लिए एक रुपए की भी रिश्वत नहीं ली जाती और ना ही किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार होता है।
उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षकों से पढ़ाने के अलावा कोई और काम नहीं लिया जाएगा और हम अतिरिक्त काम चाहे जो भी करें, चाहे स्टाफ भी रखें, शिक्षकों की जिम्मेदारी केवल छात्रों को पढ़ाना होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहे हैं और शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेशों में भेजा जा रहा है ताकि वे यहां आकर बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा दे सकें। उन्होंने नवनियुक्त उम्मीदवारों को तबागले का आवेदन न करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि तरक्की के लिए हर किसी को अपना पुश्तैनी घर छोड़ना पड़ता है, जिस प्रकार वे अन्य मंत्रियों के साथ अपना गांव सतौज छोड़कर चंडीगढ़ में रह रहे हैं ताकि सरकार का काम बेहतर तरीके से चल सके। नशे के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा करने वाले युवाओं का इलाज किया जाएगा तथा नशा बेचने वालों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा। उनके घर भी तोड़ दिए जाएंगे और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
