पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब में ठंड ने अपना जोर पकड़ लिया है। वहीं इस दौरान मौसम विभाग द्वारा आज पूरे पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार आज यानि 17 नवंबर तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा और इसके बाद कुछ राहत की संभावना है। इसके साथ ही अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और पठानकोट में हल्की बारिश की संभावना है।
राज्य में रात के तापमान में गिरावट के साथ-साथ दिन का तापमान भी सामान्य से कम चल रहा है। विभाग द्वारा अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा और संगरूर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में यह बदलाव जारी रहेगा। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर बर्फबारी की संभावना बन रही है, जिससे पंजाब में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal