पंजाब और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 15 दिसंबर तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
विभाग द्वारा आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, संगरूर, रूपनगर और एस.ए.एस. नगर में 2 से 8 डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना है। वहीं यहां मौसम विभाग द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर है। दिन में जहां तेज धूप हो रही है, वहीं शाम और रात में ठंड बढ़ रही है। अब आने वाले दिनों में बढ़ती ठंड के कारण लोगों को अधिक मोटे कपड़े पहनने पड़ेंगे ताकि इस शुष्क और ठंडे मौसम के कारण उनके स्वास्थ्य को नुकसान न हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal