पंजाब के इलाके में भारी तबाही देखने को मिली, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ये दुखदायी खबर जिले के डेरे बाबा नानक से सामने आई है। बता दें कि, डेरा बाबा नानक में भारी तबाही देखने को मिली है, जहां कई गरीबों के आशियाने जलकर राख हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात हुई बारिश और आंधी के कारण डेरा बाबा नानक के गांव ममन में रहने वाले गुज्जर समुदाय के लोगों के लिए आफत बन गई है। तूफान के कारण गुज्जर समुदाय की झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं। इस बीच कालू नामक व्यक्ति ने बताया कि हमारे घर में आग लग गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है।
इस तबाही के में करीब 30 भैंसें और बकरियां आग की चपेट में आ गईं, जिनमें से कई की मौत भी हो गई। उन्होंने बताया कि आग में रेक्टर भी बुरी तरह झुलस गए। इसके अलावा परिवारों का सारा सामान, सोने-चांदी के जेवरात, नकदी सहित अन्य आर्थिक नुकसान भी हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal