लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा से रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है।आज तड़के सुबह गांव करीमपुरा में उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक 7 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गांव करीमपुरा में सुबह करीब 7 बजे आवारा कुत्ते किसान रणधीर सिंह के इकलौते बेटे हरसुखप्रीत सिंह को घर के आंगन में घुसकर घसीट कर ले गए और उसे बुरी तरह से नोचते रहे।
इस दौरान हरसुखप्रीत सिंह का पिता अपने बच्चे को कुत्तों से बचाता रहा, लेकिन आदमखोर कुत्ते उसे तब तक नोचते रहे जब तक जान नहीं चली गई। गांव करीमपुरा, भनोहर, हसनपुर के लोगों ने गुस्सा होकर मुल्लांपुर-जगराओं नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा, दाखा थाने के प्रमुख इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
