प्लेऑफ में जगह तय कर चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष पर बने रहने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद चेन्नई ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 80 रन की बड़ी जीत हासिल कर फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
ऐसा रहा अब तक का मुकाबला- मुंबई के खिलाफ हार से चेन्नई का नेट रनरेट भी गिरा था। अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में गत चैंपियन टीम को शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जीत की जरूरत है। अनुभवी कप्तान धोनी की टीम के अभी 13 मैचों में 18 अंक हैं और जीत के साथ उसके 20 अंक हो जाएंगे। चेन्नई के पास कप्तान धोनी के अलावा सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस जैसे बल्लेबाज हैं वहीं गेंदबाजी में हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर जैसे स्पिनर हैं। इसी के साथ पिछले मैच में ताहिर और रविंद्र जडेजा ने सात विकेट लिए थे। उधर पंजाब की टीम जो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है उसकी कोशिश साख बचाने की ज्यादा रहेगी। उसके 13 मैचों में दस अंक हैं। पिछले मैच में सात विकेट से हार के बाद पंजाब की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।