पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप चपरासी के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो गई है। बता दें, पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से चपरासी के 75 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 63 पद, एससी व एसटी के के लिए 08 पद और एक्स सर्विसमैन के लिए 4 पद रिक्त है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 04 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी आदि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
जरूरी योग्यता
चपरासी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास न्यूनतम एक वर्ष का कुकिंग या रसोई कला में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास किसी प्रतिष्ठित होटल, रेस्टोरेंट या सरकारी विभाग आदि में खाना पकाने का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग, दूसरे शहर के एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये और पंजाब व हरियाणा राज्य के एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रैक्टिकल टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रैक्टिकल टेस्ट में 80 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें सफल होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके बाद प्रैक्टिकल टेस्ट में सफल हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार कुल 20 अंकों के लिए आयोजित कराया जाएगा, जिसमें न्यूनतम 10 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal