पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में सबसे पहले बैलेट पेपरों की गिनती की गई। आपको बता दें कि ‘आप’ के डिंपी ढिल्लों शुरुआत से लगातार आगे चल रहे हैं। सातवें राउंड के बाद गिनती में ‘आप’ के डिंपी ढिल्लों 10729 वोटों से आगे हैं। यहां कुल 13 राउंड में गिनती पूरी होगी। वोटों की गिनती में कोई बाधा न आए इसलिए पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
आपको बता दें कि ‘आप’ के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 38988, कांग्रेस की अमृता वड़िंग को 28259, भाजपा के मनप्रीत सिंह बादल को 8098 वोट पड़े हैं।
गिद्दड़बाहा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
20 नवंबर को चार सीटों पर कुल 63.91 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 फीसदी हुआ, जबकि सबसे कम मतदान चाबेवाल में 53.43 फीसदी हुआ था। यहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट किया। वहीं डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal