बॉलिवुड में पिछले कुछ दिनों में तेजी से पॉप्युलर हुए पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने आजकल लगातार हिट हो रहे हैं. उन्हें आज के यूथ्स काफी पसंद करते हैं.

उनके पंजाबी गाने सभी का दिल जीत रहे हैं. वहीं इनके बारे में एक जानकारी सामने आ रही है जिसके बारे में आपको बता ने जा रहे हैं. इस समय गुरु रंधावा 15 शहरों के टूर पर हैं और इसी टूर के दौरान वह इस समय मुंबई में हैं और यहां 26 मई को परफॉर्म करेंगे.
रंधावा के फैंस के लिए ख़ुशी की बात है कि वो उन्हें लाइव सुन पाएंगे. इस इवेंट के प्रमोशन के दौरान जब मजाकिया लहजे में गुरु से पूछा गया कि वह किस ऐक्ट्रेस के साथ डेट पर जाना चाहते हैं- दीपिका या कटरीना? तो इस सवाल के जवाब में गुरु रंधावा ने तपाक से कटरीना का नाम लिया. गुरु ने इसका कारण यह बताया कि दीपिका अब शादीशुदा हैं इसलिए वो कैटरीना को डेट करना चाहेंगे. गुरु रंधावा का यह गबरू टूर पहली बार 2018 में हुआ था. इसके शो 8 शहरों में हुए थे और इन्हें काफी पसंद किया गया था. अब गुरु रंधावा मलयेशिया में अपना पहला कॉन्सर्ट भी करने जा रहे हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
