पंचकूला:हरियाणा पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। उनका कहना है कि राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बद हिंसा फैलाने और भीड़ जुटाने के लिए डेरा की तरफ से पांच करोड़ रुपए दिए गए थे।
योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति जानकर उड़ जायेगे आपके होश, रिवाल्वर और राइफल की भी…
पिछले महीने सी.बी.आई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को बलात्कार का दोषी पाते हुए उसे 20 साल की सजा सुनाई थी। राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद समर्थकों ने हरियाणा के पंचकूला और 5 राज्यों में जमकर उत्पात मचाया था। इस हिंसा में 40 के करीब लोगों की मौत हो गई थी।
हरियाणा पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि डेरा की तरफ से चमकौर सिंह और डॉक्टर नैन को 5 करोड़ दिए गए हैं। फिलहाल दोनों फरार चल रहे हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पंचकूला हिंसा के लिए डेरा की तरफ से पंजाब में भी करोड़ों रुपए दिए गए थे।
पंचकूला में 23 अगस्त से ही हजारों की संख्या में डेरे के अनुयायी और समर्थक जुटने लगे थे। उनके रहने, खाने पीने और उनके आने-जाने के किराए के लिए डेरे की तरफ से पैसे दिए गए थे। सूत्रों के अनुसार इसी तर्ज पर पंजाब में भी करोड़ों रुपए भेजे गए थे। ये रकम डेरा सच्चा सौदा सिरसा मुख्यालय की तरफ से भेजी गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal