कांग्रेस ने इस लीडर को बताई एंकर ने अपनी औकात … CONG के अच्छे दिन क्या गये, उनके नेताओं की जुबान भी बहकने लगी है. मामला एक Debate Show को लेकर है, जिसमें तमाम दलों के प्रवक्ता शामिल हुए थे.
Aajtak Show Anchor Status-
AAJTAK के इस शो को जानी-मानी एंकर अंजना ओम कश्यप Host कर रही थीं. Show में एक ऐसा मुकाम आया कि CONG के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने Anchor की हैसियत पूछ ली. बस फिर क्या था, अखिलेश सिंह के इतना कहते ही Anjana OM Kashyap ने अखिलेश सिंह को जमकर लताड़ लगा दी.
दरअसल 16 जुलाई को PM Modi पश्चिम बंगाल के मिदनापुर गये थे, इस दौरान उन्होंने वहां की ममता बनर्जी सरकार को जमकर धोया था. PM Modi ने वहां उन तमाम बिन्दुओं को उठाया जिससे ममता सरकार Democracy को कमजोर करने पर तुली है.
इस दौरे को लेकर Aajtak पर एक Debate शो चल रहा था, जिसमें BJP प्रवक्ता संबित पात्रा, Congress के प्रवक्ता अखिलेश सिंह और TMC समर्थक भी मौजूद थे. बहस के दौरान अखिलेश सिंह ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को लल्ला कहकर संबोधित किया.
जिसपर अंजना ओम कश्यप (Anchor, AAJTAK) ने ऐतराज जताते हुए कहा कि, “ये लल्ला-मौलाना बंद कीजिये आप सब!”, बस फिर क्या था, इतना सुनते ही अखिलेश सिंह उग्र हो गये और आक्रामक रवैये से बोलते हुए कहा कि, “तुम्हारी हैसियत क्या है ?”
हैसियत की बात सुनते ही Anchor अंजना ओम कश्यप ने कहा कि, “अखिलेश सिंह जी आप Media वालों की हैसियत पूछ रहे हैं लेकिन खुद अपनी हैसियत देखिये जो आपके शब्दों से पता चल रही है.” देखिये इस Video में और क्या-क्या हुआ !