नौसड़ पुलिस चौकी में बेखौफ बीयर पा रहा था युवक, बगल में बैठा था सिपाही

वायरल फोटो में चौकी में बैठकर बीयर पीता युवक कई गाड़ियों का संचालन कराता है। उसका कुछ दिन पहले किसी से विवाद हो गया था। अपनी फरियाद लेकर वह चौकी पर आया था।

गीडा थाने की नौसड़ पुलिस चौकी में ट्रैवल्स में गाड़ी चलवाने वाले युवक का बीयर पीते हुए फोटो वायरल हो गया। वह बकायदा सिपाही के बगल की कुर्सी पर बैठकर बीयर पी रहा था। एसएसपी ने आरोपी कांस्टेबल चंद्रभान सिंह को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। चौकी इंचार्ज अरुण सिंह की भूमिका की जांच कराई जा रही है। एसएसपी ने विभागीय जांच का भी निर्देश दिया है।

वायरल फोटो में चौकी में बैठकर बीयर पीता युवक कई गाड़ियों का संचालन कराता है। उसका कुछ दिन पहले किसी से विवाद हो गया था। अपनी फरियाद लेकर वह चौकी पर आया। वह सिपाही चंद्रभान सिंह के पास बैठ गया और वहीं पर बीयर मंगाकर पीने लगा। दूसरे पक्ष ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो चुनाव के समय का बताया जा रहा है।

सएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com