नौतपा के दूसरे दिन पारे में जबरदस्त उछाल, 48.4 पर पहुंचा तापमान

नौतपा का असर दिखना शुरू हो गया है। नौतपा के दूसरे ही पारे में जबरदस्त उछाल आया। इस दौरान सिरसा में दिन का तापमान 48.4 डिग्री पर पहुंच गया। यही नहीं प्रदेश के 14 दिनों में तापमान 45 या इससे ऊपर दर्ज किया गया। विशेषज्ञ की मानें तो आने वाले तीन दिनों में लगातार मौसम की चरम परिस्थितियां जारी रहेंगी। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने भी 17 जिलों पर रेड व 5 पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि रविवार को नौतपा का दूसरा दिन रहा। इस दौरान सूर्य ने और ज्यादा उग्र रूप धारण कर लिया। साथ ही सिंध, बलूचिस्तान और थार मरुस्थल की उष्ण तीक्ष्ण शुष्क गर्म हवाएं कहर बरपा रही हैं।

हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन का तापमान 44.0 से 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही दिन का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री ऊपर रहा। वहीं, रात का तापमान 24.0 से 31.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

आगे ऐसा रहेगा मौसम
डॉ. चंद्रमोहन के मुताबिक 28 मई के बाद हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में भीषण गर्मी से आमजन को दो-तीन की राहत के आसार बन रहे हैं, क्योंकि इस दौरान हवाओं की दिशा में बदलकर दक्षिणी पश्चिमी होने की संभावना बन रही है। साथ ही इस दौरान तेज गति की हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी वजह से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। मगर, इसके बाद एक बार फिर से तापमान में उछाल आएगा।

क्षेत्र-तापमान

  • सिरसा-48.4
  • नूंह-47.6
  • बालसमंद, हिसार-47.1
  • नारनौल-47.0
  • झज्जर-47.0
  • पांडु पिंडारा, जींद-46.9
  • फरीदाबाद-46.7
  • रोहतक-46.7
  • चरखी दादरी-46.6
  • बावल, रेवाड़ी-46.1
  • उचानी, करनाल-46.0
  • ग्रुरुग्राम-45.8
  • जगदीशपुर, सोनीपत-45.7
  • पलवल-45.6

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com