दिल्ली के इलाकों में एक वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह के बदमाश एटीएम और बैंकों के बाहर कतार में खड़े लोगों के वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली में दो हफ्ते के भीतर ऐसी आधा दर्जन वारदातें हो चुकी हैं। इन शातिरों के निशाने पर मुख्य रूप से बाइक और स्कूटी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं मुख्य रूप से महरौली, लाजपत नगर, आरके पुरम, आया नगर और कोटला मुबारकपुर इलाके में हुई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के वाहनों को दिल्ली से बाहर लेकर चले जाते हैं।
गिरोह के बदमाशों द्वारा चोरी के वाहनों का इस्तेमाल झपटमारी और लूट की घटनाओं में किए जाने का मामला भी सामने आया है। ये बाइकों को मेरठ और फरीदाबाद ले जाकर बेचते हैं।
पुलिस ने बताया कि ज्यादातर चोरियां सुबह 9 से 11 बजे के बीच हुई हैं। इस दौरान घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी पहले भीड़ में शामिल होकर बैंक आने वाले वाहन चालकों पर नजर रखते हैं। खासतौर पर उन वाहनों पर नजर रखते हैं जो बैंक के मुख्य द्वार से कुछ दूरी पर खड़ी की जाती हैं। इस बाबत दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने बताया कि बीते दिनों कई घटनाओं की सूचना मिली है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है।