स्मार्टफोन बाजार में तेजी से वापसी करती हुई नोकिया जल्द ही अपने नए फ्लैगशिप में एक दमदार स्मार्टफोन जोड़ने वाली है.
हाल ही में हुए बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017(MWC) में नोकिया ने अपने नए 3 दमदार स्मार्टफोन नोकिया 6, नोकिया 5, नोकिया 3 और अपना क्लासिक फोन 3310 पेश किया था.
फीचर्स की बात करें तो फूल मेटल बॉडी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद हो सकता है. बड़ी और छोटी डिस्प्ले यानी की इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उतारने की बात की जा रही है, जिसमें 4GB और 6GB रैम हो सकती है.
कहा जा रहा है कि नोकिया अपने आने वाले स्मार्टफोन के जरिए पहली बार डुअल कैमरा सेटअप लेकर आएगी, जिसमें 23 मेगापिक्सल के रियर कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है.माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जून में पेश कर सकती है.
पेटीएम ने होली से पहले दिखाए ‘रंग’, यूजर्स को दिया बड़ा झटका
कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन 4000 यूआन यानी की लगभग 38,600 रुपए और 4500 यूआन लगभग 43,500 रुपए में पेश किया जा सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal