New Delhi: Noida ब्लू व्हेल गेम को लेकर दुनियाभर में मचे बवाल के बाद नोएडा प्रशासन भी चौकन्ना हुआ, नोएडा के स्कूलों ने मां-बाप को ब्लू व्हेल को लेकर एडवाइजरी जारी की।महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की धूम, अंबानी के घर पहुंचे सितारे
दरअसल आपको बता दें कि अभी हाल ही में ब्लू व्हेल के खतरे को देखते हुए हरियाणा के स्कलों में बच्चों की रेगुलर काउंसलिंग के आदेश दिए गए हैं । इसी मामले में नोएडा प्रशासन ने भी कदम उठाते हुए स्कलों को हिदायत दी गई है कि बच्चों को काउंसलिंग की जाए । नोएडा के स्कूलों ने भी मामले में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है, स्कूलों की तरफ से मां-बाप को भी सलाह दी गई है कि इंटरनेट चलाते समय बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए, उनकी एक्टिविटी पर नजर रखी जाए ।
आपको बता दें कि नोएडा के एक स्कूल में 3 बच्चों ने अपने हाथ पर ब्लू व्हेल की पिक्चर बनाई थी । स्कूल प्रशासन को पता चलने पर तुरंत बच्चों की काउंसलिंग शुरू की गई। इसी कारण नोएडा सेक्टर-40 के स्कूलों की तरफ से मां-बाप को एडवाइजरी जारी की गई है कि बच्चों को एकदम अकेला ना छोड़े, अगर बच्चा नेट यूज कर रहा है, कोई ऑनलाइन गेम खेल रहा है, तो उस पर ध्यान दें । बच्चा कोई भी एप्स डाउनलोड करता है, तो विशेष ध्यान दें ।
नोएडा सेक्टर-21 बाल भारती स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि मीडिया के जरिए कई ऐसे केस सामने आए हैं । सरकार ने भी ऐसी साइटों पर बैन लगाने को गूगल से कहा है । और उन्होंने भी बच्चों के मां-बाप से बच्चे के व्यवहार पर नजर रखने को कहा है, साथ ही ऐसी साइटों को बैन करने के लिए एक एप्स के बारे में भी मां-बाप को बताया गया है ।
केंद्र की तरफ से भी 15 अगस्त को ही गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को निर्देश दिए गए है कि वह ऐसी किसी भी खतरनाक ऑनलाइन गेम्स के सारे लिंक अपनी-अपनी वेबसाइट से हटा दें ।
दिल्ली हाईकोर्ट ने इन गेमों से जुड़ी एक याचिका पर तुरंत इंटरनेट कंपनियों से जवाब मांगा, ताकि इन कंपनियों को गेम से संबंधित किसी भी वीडियो,पिक्चर को अपलोड करने से रोका जा सकें । मामले में अब सुनवाई 28 अगस्त को होगी।