नोएडा में बिकीं 300 करोड़ रुपए की कोठी

img_20161105065449नई दिल्ली  रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज का कहना है कि ग्रेटर नोएडा की अपनी टाउनशिप की लॉन्च के पहले ही दिन उसकी कोठियां 300 करोड़ रुपये में बिक गईं। गोदरेज प्रॉपर्टीज गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई है।

‘द क्रेस्ट’ नाम की यह परियोजना कंपनी की 100 एकड़ जमीन पर फैली गोदरेज गोल्फ लिंक परियोजना का हिस्सा है, जिसे गोदरेज प्रोपर्टीज एस ग्रुप के साथ मिलकर बना रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ‘द क्रेस्ट’ गोदरेज प्रोपर्टीज की पहली परियोजना है।

एनडीटीवी प्रॉफिट से बात करते हुए गोदरेज प्रोपर्टीज के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक पिरोजशा गोदरेज बताते हैं, ‘पहले ही दिन हमने 600,000 वर्ग फीट जगह बेची। जो कि इसे देश के किसी भी हिस्से में अब तक हुई सबसे अच्छी शुरुआत की श्रेणी में ला खड़ा करता है।

वह कहते हैं, ‘विला परियोजना इस तरह से बनाई गई थीं कि वे तुल्नात्मक रूप से किफायती लगे। हम यहां जो कोठियां बेच रहे हैं, उनकी कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

 गोदरेज कहते हैं, इस टाउनशिप में 9-होल वाला एक गोल्फकोर्स होगा। इस टाउनशिप में कई सुविधाएं और खूबियां होंगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर में अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाले इस हिस्से में शुरू हुई इस परियोजना की अपनी अलग पहचान होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com