मृतका यूपी कैडर के एक पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी थी। रविवार को हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 126 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोएडा सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी में रहने वाली एक युवती ने 29वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतका यूपी कैडर के एक पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी थी। रविवार को हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 126 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस इस मामले की जांच सभी पहलुओं पर कर रही है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी में रहने वाली 24 वर्षीय रिधा मुस्तफा ने सोसाइटी की 29वीं मंजिल स्थित फ्लैट से कूद कर जान दे दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद सोसाइटी के गार्ड और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतक का पूर्व आईएएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की पुत्री बताई जा रही है। मोहम्मद मुस्तफा ने इसी साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस सोसायटी और टावर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देख रही है। वही सोसाइटी में घटना के वक्त तैनात सिक्यूरिटी गार्ड्स से भी पूछताछ कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal