नोएडा: दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन विस्तार को मंजूरी, कल PM मोदी कर सकते हैं शुरू

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के विस्तार 6.6 किलोमीटर के नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड को सुरक्षा मंजूरी मिल गई है. अब जल्द ही इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को इस खंड का शुभारंभ कर सकते हैं.

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने 6.675 किलोमीटर लंबे नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड पर परिचालन के लिए जरूरी मंजूरी दे दी है और इसका निरीक्षण सोमवार को किया गया.’’

यह पूरा खंड जमीन से ऊपर है और इसमें छह स्टेशन हैं- सेक्टर 34, सेक्टर52, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी. इससे नोएडा के लोगों को बहुत फायदा होगा और यह शहर राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com