दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-एक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आधा दर्जन बदमाशोंं ने दो गार्डों की हत्या कर लूट का प्रयास किया गया है। दोनों गार्डों के शव बैंक परिसर में बने गार्ड रूम में बरामद हुए हैं। बदमाशोंं नेे सरिया और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उनकी हत्या की है। सीसीटीवी में 17 सेे 19 साल के दो बदमाश दिखेे हैं। बदमाश पीछे की दीवार फांदकर बैंक परिसर में घुसे थे।
हत्या के बाद बदमाश बैंक परिसर में दाखिल हुए हैं। उन्होंने मुख्य प्रबंधक के कमरे का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की एक डीवीआर चोरी कर ली है, ताकि पुलिस को कैमरे की रिकॉर्डिंग से कोई मदद न मिले। हालांकि वहां दो डीवीआर थी। बदमाश एक ही डीवीआर ले गए हैं। दूसरी डीवीआर में बदमाश रात करीब 2:06 बजे बैंक के अंदर दिख रहे हैं। बदमाश करीब एक घंटे तक बैंक के अंदर रहे। सभी ने नकाब पहन रखा था। सीसीटीवी में बदमाश गार्ड रूम में भी आते-जाते दिख रहे हैं। जहां दोनों गार्डों की हत्या की गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal