नेहा दीक्षित को एएसआईएससी जोनल एथलेटिक्स में तिहरी स्वर्णिम सफलता

नेहा दीक्षित को एएसआईएससी जोनल एथलेटिक्स में तिहरी स्वर्णिम सफलता

लखनऊ। नेहा दीक्षित ने एएसआईएससी जोनल एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे तेज फर्राटा भरने के साथ ही तिहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए। नेहा ने 200 मी. व 800 मी.दौड़ में भी पहला स्थान प्राप्त किया।
सेंट थामस मिशन स्कूल के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न चैंपियनशिप में वहींं अंकुल ने जूनियर बालक वर्ग में 110मी.बाधा दौड़, लंबी कूद तथा राघव कपूर ने 100 मी व 200 मी.दौड़ में स्वर्ण पदक जीतते हुए दोहरी सफलता अर्जित की। इसके अलावा सीनियर बालक में रजत पाल सिंह ने 400 मी. व 800 मी.दौड़, जूनियर बालिका में वैष्णवी जोशी ने 400 मी.व 800 मी.दौड़ में दोहरे स्वर्ण अपने नाम किया।

IMG-20160810-WA0032राघव कपूर, रजत पाल सिंह, वैष्णवी जोशी के नाम दोहरे गोल्डन डबल

अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं में जूनियर बालक 100 मी.दौड़ में प्रफुल्ल गुप्ता दूसरे व यश चौरसिया तीसरे तथा जूनियर 200 मी.दौड़ में अनुकूल गुप्ता दूसरे व यश चौरसिया तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग की अन्य स्पर्धाओं मेंं रितेश कुमार पहले, श्रेष्ठï वर्मा दूसरे व राजदीप वर्मा तीसरे स्थान पर, 800 मी.दौड़ में विवेक कुमार यादव पहले, अब्राहम मेंहदी दूसरे व राजदीप शुक्ला तीसरे, 1500 मी.दौड़ में विवेक यादव पहले, राजदीप शुक्ला दूसरे व बी.एलेक्जेंडर तीसरे, 110 मी.बाधा दौड़ में अंकुल पहले, दूसरे व श्रेय श्रीवास्तव तीसरे, तीन किमी.पैदल चाल में मुदित मिश्रा पहले, श्रेय श्रीवास्तव दूसरे, यश चौरसिया तीसरे, लंबी कूद में अंकुल पहले, अचलेंदु दूसरे व विवेक तीसरे, ऊंची कूद में श्रेष्ठ वर्मा पहले, आर्यवीर दूसरे, अब्राहम मेहंदी तीसरे, त्रिकूद में अजय पहले, संजीव दूसरे, अर्श तीसरे, डिस्कस थ्रो में सिद्घांत सेठ पहले, वादूद खान दूसरे व रमित सिंह तीसरे, जेवलिन थ्रो में चांशीडाक पहले, रवि सिंह दूसरे,  एम.अफजल तीसरे तथा शॉटपुट में सिद्घांत सेठ पहले, वादूद दूसरे व सत्यम तीसरे स्थान पर रहे।
सीनियर बालक वर्ग में 100 मी.दौड़ में अकबर रिजवी पहले, आयुष सिंह दूसरे व अमित तीसरे, 200 मी.दौड़ में आयुष सिंह पहले, शारिक अशहर दूसरे व अमित तीसरे, 400 मी.दौड़ मेंं रजत पाल सिंह पहले, मो.शरीफ खान दूसरे व उत्कर्ष यादव तीसरे, 800 मी.दौड़ में रजत पाल सिंह पहले, आकाश दूसरे व सिद्घांत विक्रम शाह तीसरे स्थान पर रहे।
जूनियर बालिका वर्ग में 100 मी.दौड़ मे श्रुति टंडन पहले, शर्ली दूसरे व खुशबू तीसरे, 200 मी.दौड़ में एस.जे मिंज पहले, खुशबू अरोरा दूसरे व स्तुति टंडन तीसरे, 400 मी.दौड़ में वैष्णवी जोशी पहले, अनुषा जैन दूसरे व वैष्णवी यादव तीसरे तथा 800 मी.दौड़ में वैष्णवी जोशी पहले, अंतरा सरकार दूसरे व अनमोल कौर तीसरे स्थान पर रही।
सीनियर बालिका वर्ग में 100 मी.दौड़ में नेहा दीक्षित पहले, आशी सावंत दूसरे व अंशिका श्रीवास्तव तीसरे, 200 मी.दौड़ में नेहा दीक्षित पहले, शुभांगी द्विवेदी दूसरे व पूजा सिंह तीसरे, 400 मी.दौड़ में सालिना लाकड़ा पहले, पूजा सिंह दूसरे व शुभांगी द्विवेदी तीसरे तथा 800 मी.दौड़ में नेहा दीक्षित पहले, शामीहा जावेद रहमान दूसरे व साक्षी दत्ता तीसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में विजेताओं को फादर ज्वायस थामस तथा सेंट थामस मिशन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपम दुबे ने पदक वितरित किए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com